Ticker

6/recent/ticker-posts

सरस्वती पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

 सरस्वती पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सरसावाः-सरस्वती पब्लिक स्कूल का सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सभी बच्चो के माता- पिता और अभिभावकों ने अपने बच्चो का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करते हुए बच्चो के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास के बारे मे शिक्षकों से चर्चा की। सौराना स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल का मंगलवार को नर्सरी से कक्षा ग्यारह तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। 
परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के प्रबंधक विनेश कुमार त्यागी, प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना चौधरी व सुरेश चंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना चौधरी व सुरेश चंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की निरंतर प्रयास व एकाग्रता के साथ किया गया अभ्यास हमेशा सफलता की ओर लेकर जाता है। कहा कि बच्चो की सफलता में अभिभावकों एवं अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए हमेशा उनका सम्मान करें । प्रबंधक विनेश कुमार त्यागी ने सभी सफलतम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को पिछले 32 वर्षो से निरन्तर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है और भविष्य मे भी प्रतिबद्ध रहेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में अनुज शर्मा, हिमांशु त्यागी, सोनाली, शिवानी चौधरी, शिवानी त्यागी, रितु, गौरी, साक्षी चौहान, जागृति, बुशरा, अंजू, मीनाक्षी, मधु, रुबीना व रूबी त्यागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ