Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में स्वमसेवियों को मेडल देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में स्वमसेवियों को मेडल देकर किया सम्मानित 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महाराज सिंह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम,द्वितीय व तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम देवला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान जी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार जी कार्यक्रम अधिकार डॉ संजीव कुमार डॉ अमित बालियान जी डॉ सोनी मित्तल के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर किया गया। वैष्णवी, सौम्या ,विशाखा पारुल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।

इस अवसर पर कार्यक्रममंच का संचालन हर्षिका कांबोज अंशिका त्यागी के द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान जी ने सभी स्वमसेवियों को समाज के प्रति कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना एवं सभी स्वयंसेवकों अपना आशीर्वाद दियामहाराज सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनिल कुमार जी ने सभी  स्वमसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित एवं अपने कॉलेज केंपस का नाम भी रोशन किया जाए इसके लिए सभी को आशीर्वाद दिया 

कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार डॉ अमित बालियान डॉक्टर सोनी मित्तल में इस सात दिवसीय विशेष शिविर में सभी स्वमसेवियों के द्वारा जो प्रतिभाग किया है उन सभी को आगे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं प्रथम  द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार दिएएवं सभी टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉक्टर दिनकर मलिक डॉ प्रमोद पांडे डॉ सरत चौधरी सुनील मलिक डॉक्टर अंकित कुमार डॉक्टर दुर्गेश राज मोहन डॉक्टर ओमदत्ता डॉक्टर नीटू अजय सैनी नरेंद्र कुमार जी आशु वालिया वंदना आफरीन खान प्रिया शर्मा अंशिका बाजवान वंशिका बजवान शिवा कुमार सार्थक अनिकेत रिचा निकिता हर्षित प्रिंस कोरी गौरव विलक्षण आशी खुशी कार्तिक सत्यम अर्श मलिक श्लोक कुमार नंदिनी हिमांशी तनिषा दीक्षा प्रिया नेहा बंटी ऋतिक तनुश्री विषेश विवेक रितेश शिवम शैली दिशा अंजली आस्था मानसी यादव तनु गायत्री अनामिका वंशिका वर्षा आकाश प्रशांत नितिन कपिल सौम्या जाफर तालीम आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी से दीपावली से पहले वेतन दिए जाने की माँग