Ticker

6/recent/ticker-posts

आईएमए के चिकित्सकों ने खेल सप्ताह में दिया स्वस्थ रहने का संदेश

 आईएमए के चिकित्सकों ने खेल सप्ताह में दिया स्वस्थ रहने का संदेश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-डीएम डॉ दिनेश चन्द्रा,एवम आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने पाइनवुड स्कूल के खेल मैदान में चिक्तिसको के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्रा ने कहा कि खेलो को आप अपने जीवनचर्या में जरूर शामिल करें।इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने इस अवसर पर आईएमए के खेल सचिव डॉ महेश ग्रोवर के साथ मिलकर सभी खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया।खेलो में टेबिल टेनिस में डॉ संजीव अग्रवाल की टीम प्रथम एवम डॉ नरेंद्र खन्ना की टीम द्वितीय रही। महिला बैडमिंटन में डॉ ऋतु सिंह की टीम प्रथम और डॉ नगमा की टीम द्वितीय रही।वहीं पुरुष बैडमिंटन में डॉ संजीव अग्रवाल की टीम प्रथम और डॉ महेश ग्रोवर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।पुरुष शतरंज में डॉ रजनीश दहूजा प्रथम और महिला शतरंज में डॉ विनीता मल्होत्रा प्रथम रही।वोलीबाल में डॉ रिक्की चौधरी की टीम प्रथम एवम डॉ रजनीश दहूजा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।क्रिकेट में डॉ संजीव अग्रवाल की टीम प्रथम और डॉ प्रशांत खन्ना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। महिलाओ की रिले रेस में डॉ आकांशा ठक्कर, डॉ रेणु शर्मा,डॉ रंजू चौधरी,डॉ कामायनी की टीम प्रथम स्थान पर रही।रस्साकसी में शाहीन कलीम,डॉ आकांशा ठक्कर, शानू,गरिमा,शिवानी सिंह की टीम प्रथम रही।बच्चों के शतरंज में वैभव कपिल प्रथम और समकित जैन द्वितीय रहे। बच्चों के आर्ट कंपीटिशन में रियांश पांडे,अदम्य,आदित्य प्रथम रहे, वही समकित वैभवी,सार्थक,वन्या, जपजोत,जपलीन,अनाया,कियारा आदि ने लेमन रेस और म्यूजिकल चेयर  में पुरुस्कार जीते।कार्यक्रम में सचिव डॉ सौम्य जैन,कोषाध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ रविकान्त निरंकारी, डॉ नरेश नौसरान,डॉ रजनीश दहूजा,डॉ विनीता मल्होत्रा,डॉ नीरज आर्य,डॉ रवि ठक्कर, डॉ मोहन सिंह,डॉ राजेश शर्मा,डॉ मनोज आर्य,डॉ मनदीप सिंह,डॉ नीतू जैन,डॉ दीपशिखा खन्ना,डॉ अनुपम यादव,डॉ वंदना आर्य,डॉ सुदर्शन नागपाल,डॉ नीतू जैन,डॉ आकांशा ठक्कर आदि का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक