Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री लोहित भारती ने ए०एन०एम० को गैर संचारी रोगों की विस्तृत जानकारी दी

श्री लोहित भारती ने ए०एन०एम० को गैर संचारी रोगों की विस्तृत जानकारी दी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -एन०पी० एन०सी०डी० कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत समस्त ए०एन०एम०/ आशाओं को गैर-संचारी रोगों के बचाव, उपचार तथा रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिये जाने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० संजीव मांगलिक के निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ की अध्यक्षता में गैर संचारी  रोगो की रोकथाम बचाव एवं उपचार हेतु अरबन क्षेत्र की समस्त ए०एन०एम० को प्रशिक्षित किया गया। 

श्री लोहित भारती फाइनेन्स एव लाजिस्टिक मैनेजर (एन० सी०डी० प्रकोष्ट) द्वारा टी०बी० सैनिटोरियम मीटिंग हॉल में अरबन क्षेत्र की समस्त ए०एन०एम० को गैर संचारी रोगों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में श्री अमित कुमार ट्रेनर एच० एल०एफ० पी० पी०टी० एवं श्रीमति राखी देवी स्टाफ नर्स एन० सी०डी० क्लीनिक द्वारा पी०पी०टी० तथा मॉड्यूल के माध्यम से प्रतिभागियों का क्षमता बर्धन किया गया।ट्रेनिग के उपरान्त प्रतिभागियों से गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित विषय पर सवाल-जवाब किये गये इसी मोके पर एन० सी०डी० प्रकोष्ठ से सुर्यप्रताप डाटा ओपरेटर ,दीपांश ,पकज कुमार, आकाश उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ