Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन के सुझाव एकत्रित करेंगे-वाई पी सिंह

पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन के सुझाव एकत्रित करेंगे-वाई पी सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भाजपा के लोकसभा प्रभारी वाई पी सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने को 15 मार्च तक अभियान चलाया  जाएगा जिसमें आमजन के सुझाव लिए जाएंगे तथा 8 मार्च से 15 मार्च तक पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन के सुझाव एकत्रित करेंगे ताकि लोकसभा चुनाव में सुझाव के आधार पर जन सहभागिता के साथ चुनावी घोषणा पत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी किया जा सके।

लोकसभा प्रभारी वाईपी सिंह ने आज यहां पार्टी के चुनावी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां को विस्तार से बताते हुए कहा कि विकसित संकल्प यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है जिस की चुनावी घोषणा पत्र में आम जन के सुझाव शामिल किया जा सके उन्होंने बताया कि देश में इसकी शुरुआत हो चुकी है और आज जनपद स्तर पर इसकी शुरुआत हो रही है उन्होंने बताया कि विकसित यात्रा को लेकर एक पेटी एवं एक  वाहन पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगा जिसमें आमजन के सुझाव लिए जाएंगे और उन सुझाव के आधार पर ही चुनावी घोषणा पत्र तय होगा जिस की चुनावी घोषणा पत्र में आम जन के सुझाव शामिल किये जा सके की जनता सरकार से क्या अपेक्षा रखती है और क्या सुधार होना चाहिए।हिसार सर्व प्रदेश के मंत्री जसवंत सैनी जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी विधायक राजीव कुमार देवेंद्र नेम महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी पूर्व विधायक जगपाल सिंह पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी गौरव गर्ग विपिन सलूजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पंच प्यारो द्वारा की गई गुरुद्वारा सिंह सभा एवं स्कूल प्रबंध समिति की  घोषणा