Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी एकता होली मिलन कार्यक्रम मे मतदान करने को किया प्रेरित

पंजाबी एकता होली मिलन कार्यक्रम मे मतदान करने को किया प्रेरित 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध पंजाबी सामाजिक संस्था पंजाबी एकता समिति द्वारा होली मिलन का भव्य कार्यक्रम गत रात्रि अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मे किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र और गुरबाणी गायन से किया गया उसके बाद सभी ने एक दूसरे को चंदन का तिलक लगा कर और फुल बरसा कर होली मनाई सदस्यों द्वारा सुन्दर  होली के गीत, हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी गयी 

वक्ताओ ने होलिका का इतिहास बताया और सिख धर्म मे होली को होले महल्ले के रूप मे मनाये जाने का इतिहास बताया इस मौके पर पंजाबी एकता समिति से जुड़े बलजीत सिंह, अतुल गाँधी, मुकेश तलवार और गगनदीप को समिति की मुख्य कार्यकारिणी मे शामिल करने की शपथ दिलाई गयी और कार्यकारिणी सदस्यता प्रमाणपत्र सोंपे गए इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने सभी सदस्यों को 19 अप्रेल को सहारनपुर मे होने वाले लोक सभा चुनाव मे अधिक से अधिक वोट डालने का आह्वान किया  और सबसे निवेदन किया कि जितने भी सदस्यों के परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे बाहर दूसरे शहरों मे रहते हैँ उन्हें भी मतदान के लिए जरूर बुलाएं जिससे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश के सबसे बड़े सदन मे सही लोकसभा सदस्य पहुंचे होली मिलन कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री राजीव फूटेला ने किया इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा, दीपक ठक्कर,सलाहकार हरजीत सिंह,अनिल धारियाल, गुरप्रीत बब्बर,युवा संयोजक सन्नी परुथी, बब्बू,भानू परूथी,अमित सोनी, सौरभ सुखीजा,गगनदीप,बलजीत सिंह,मुकेश तलवार,अतुल गाँधी आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।