Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्था आपसी सौहार्द को क़ायम रखने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है-साकिब खान

 संस्था आपसी सौहार्द को क़ायम रखने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है-साकिब खान

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड़-हमसफ़र सामाजिक संस्था जनहित को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दवाइयों की पेटी उपहार सरूप भेंट की।

सोमवार को क़स्बे की प्रमुख हमसफर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर साकिब खान के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर अमन गोपाल को दवाइयां भेंट की गई। संस्था द्वारा भेंट की गई दवाइयां स्वीकार करते हुए डॉक्टर अमन गोपाल ने संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहली बार नगर में किसी संस्था ने सरकारी अस्पताल को दवाइयां डोनेट की हैं।संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर साकिब खान नें बताया कि संस्था आपसी सौहार्द को क़ायम रखने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।  संस्था अध्यक्ष ने अन्य संस्थाओं को प्रेरित किया कि वह भी समय समय पर जनहितार्थ स्वास्थ्य केंद्रो का सहयोग करें। निश्चित रूप से यह कार्य महान परोपकार का कार्य है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अमन गोपाल  के सदाचार से संस्था बहुत प्रभावित हुई भविष्य में भी संस्था के पदाधिकारियों ने इसी प्रकार सहयोग का विश्वाश दिलाया।  इस मौके पर संस्था संरक्षक डॉक्टर के0पी0 पंवार, सेठ मुहम्मद इस्लाम क़ुरैशी, महासचिव सभासद अनुज सिंघल,  सचिव सभासद अमजद खान, संगठन मंत्री सभासद  वरुण मित्तल, सभासद राव ज़ीशान, सभासद फरमान निजामी, सभासद हैदर अली, मीडिया प्रभारी नदीम निजामी, कोषाध्यक्ष क़ाज़ी शाहिद अहमद, अज़हर मालिक, रीहान खान, मुज़म्मिल खान, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना-विधायक देवेंद्र निम