भाजपा जो नफरत की राजनीति कर रही है हमें उसे समाप्त करना होगा-अभिषेक टिंकू
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा के महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा एंव महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन एक नया इतिहास रचने जा रहा है उन्होंने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समन्वय स्थापित कर चुनाव की रणनीति बनानी होगी । उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव मैं जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में जुड़ जाए क्योंकि कभी भी चुनाव का बिगुल बज सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो नफरत की राजनीति कर रही है हमें उसे समाप्त करना होगा क्योंकि धर्म जाति के नाम पर राजनीति के देश के लिए अत्यधिक गंभीर बन सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से अलग करने के लिए उनकी गलत नीतियों को जग जाहिर करना होगा।सपा के वरिष्ठ नेता विपिन जैन एंव सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि गठबंधन में पीडीएकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी मुस्लिम दलित पिछड़े एकजुट होकर गठबंधन को सफल बनाने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि हमें जनता के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों और नफरत की राजनीति को बताना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान में हालात बने हैं यह देश की भविष्य के लिए अच्छे नहीं है।उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में नफरत की राजनीति की जा रही है जो हमें आपस मैं बांटने का काम कर रही है हमें अपने कार्य शैलीसे इस राजनीति को खत्म कर देश में आपसी भाईचारा एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए गठबंधन को विजय बनाने का कार्य करना होगा।इस मौके पर इस मौके पर हाजी गुलशेर पार्षद , हाजी नदीम अंसारी पार्षद , हाजी नूरालम पार्षद , वरिष्ट सपा नेता मुस्तकीम राणा , वरिष्ट सपा नेता राजीव अग्रवाल, नीरज कपिल उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस , गुलशेर अल्वी उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस , सौरभ भारद्वाज संगठन प्रभारी कांग्रेस , सचिन वर्मा प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग , हाजी मुरसलीन सपा नेता , आदि लोग शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ