Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी छाप छोड़ रहे है एसडी गौतम

युवाओं ने आपसी मदद कर कराया कन्या का विवाह, खुशी से छलके आंसु परिवार ने जताया आभार

पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी छाप छोड़ रहे है एसडी गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-यूं तो कहने को न जाने कितने समाजसेवी लिखते है लेकिन जो सपने को साकार करदे गौतम वही टिकते है।ब्लॉक नागल क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी एक विधवा महिला मुनेश उपाध्याय की पुत्री के विवाह की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही थी तो उस गरीब परिवार पर इज्जत की बात आ रही थी जिसने अपनी पुत्री की शादी का सपना आंखो में संजोया था 

परिजनो द्वारा गांव पहाड़पुर निवासी समाजसेवी व राशन डीलर जोगिंद्र सैनी से मिले तो अविलंब जोगिंद्र सैनी द्वारा जानकारी खास दोस्तो को शेयर की गई जिसपर सभी साथियों ने मिलकर गरीब परिवार की बेड, अलमारी, कुर्सी व ड्रेसिंग समेत आदि दहेज के सामान के साथ ग्यारह हजार रुपए से आर्थिक मदद की। दहेज का सामान व आर्थिक मदद मिलते ही सपना पूरा होता देख महिला की आंखों से खुशी के आंसु निकल पड़े। जिसके फलस्वरूप आठ मार्च दिन शुक्रवार को हंसी खुशी के साथ घर से विदा किया गया। क्षेत्र मे जिस किसी ने भी युवाओं के इस सामाजिक कदम की बात सुनी तो क्षेत्रवासियों ने युवाओं के जज्बे को सलाम करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है। सहयोगियों ने सभी से एक दूसरे की मदद करने की बात कही है। मदद करने वाली टीम में मुख्य रूप से डॉ० नमन शर्मा, पत्रकार एसडी गौतम, जावेद राज, सेठपाल सैनी, मास्टर संदीप सैनी, गुड्डू सैनी, डॉ० विश्वदीप गुड्डू व करुणा सैनी समेत आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन