भाजपा सरकार में सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है-देवेंद्र निम
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रविवार को गोचर कृषि इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में रामपुर मनिहारान व नानौता ब्लाक के 109 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में 102 जोड़े हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरो के बंधन से एक दूजे के हो गए जबकि सात जोड़ो का निकाह कराया गया।मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र निम ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने सभी पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,खंड विकास अधिकारी कमला प्रसाद श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत पुष्पा शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,नृपेंद्र सिंह,संजय चैयरमैन,डॉ वीरेंद्र,रविंद्र चौधरी ने भी विचार रखे।इस दौरान अमरीश, राहुल चौधरी, प्रधुमन,नीटू राणा, पंकज प्रधान,राहुल देव सैनी, जितेंद्र कुमार सहित समस्त ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ