Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय मुख्यमंत्री का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

माननीय मुख्यमंत्री का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में “संकल्प की सिद्धि” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियां, अधिकारियों एवं कृषक बंधुओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

माननीय विधायक श्री देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार ने किसानों को बडी राहत दी है। कैबिनेट बैठक में किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली का बिल माफ किया है जिससे जिले 57 हजार से अधिक किसानों को फायदा होगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई किसान नलकूप कनेक्शन लेगा तो उसे मुफ्त में कनेक्शन भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के तहत सभी अधिकारी कृषकों को सुविधा देने में देरी न करें। यथाशीघ्र कृषकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसी के साथ उन्होने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली येाजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट के रजिस्ट्रेशन व आवेदन हेतु जनपद को प्राप्त 45000 के लक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, पीओ नेडा श्री आर0बी0वर्मा सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण एवं कृषक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें ,और कोई भी बिजली चोरी न करे-जेई विजय प्रताप सिंह