Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से मीरगपुर ग्रामवासियों से प्रेरणा लेने की अपील की

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से मीरगपुर ग्रामवासियों से प्रेरणा लेने की अपील की

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ग्राम मीरगपुर तहसील देवबंद स्थित श्री गुरु बाबा फकीरा दास जी की तपोस्थली और उनके मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

उन्होंने कहा कि ये बाबा फकीरा दास जी का ही आशीर्वाद है कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति नशे की लत से दूर है।  डीएम ने मेला परिसर में  बिजली, पेयजल, मजबूत बैरिकेटिंग, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की शुद्धता के लिए स्टील के टैंकर रखे जाएं तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।   डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी जनपदवासियों से ग्राम मीरगपुर से प्रेरणा लेते हुए नशामुक्त जनपद बनाने की अपील की।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन