Ticker

6/recent/ticker-posts

नौ उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन पत्र किए दाखिल

नौ उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन पत्र किए दाखिल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तसमीम बानो समेत नौ उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। 

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के नामांकन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। उनके साथ सभी सीओ व कई थानों की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। उम्मीदवार के साथ केवल प्रस्तावकों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करने कीे अनुमति थी  तथा मीडिया के लिए भी स्थान निर्धारित किया गया था। सुबह से ही पुलिस द्वारा सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था कर रखी थी। आज सामान्य रूप से आकर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। इनके अलावा एक बार फिर इमरान मसूद ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी के केशोराम, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मौहम्मद ईनाम, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजकुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तसमीम बानो के अलावा शाहबाज, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ. भूपेंद्र सिंह, कामरान ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों को सभी ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ दाखिल किया। पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम मौजूद रहे। राघव लखनपाल शर्मा ने चार सैट, बसपा के माजिद अली ने दो सैट, कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद ने दो सैट व केशोराम ने  भी दो सैट के साथ अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौराना कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरा परिसर छावनी में तब्दील था। जिला मुख्यालय के सभी प्रवेश द्वारों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा बाहर से आने वालों को तलाशी के बाद ही कलक्ट्रेट परिसर में प्रवेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत