Ticker

6/recent/ticker-posts

मनीष शर्मा हत्याकांड व लूट का एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा किया जोरदार खुलासा

मनीष शर्मा हत्याकांड व लूट का एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा किया जोरदार खुलासा

रिपोर्ट-अनूप धीमान

सहारनपुर-थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से मात्र 2 घंटे में किया मनीष शर्मा हत्याकांड का जोरदार खुलासा

नयागांव निवासी मुनीष ने थाना सदर बाजार पहुंचकर अपने भाई मनीष शर्मा उर्फ गुड्डू की हत्या की रिपोर्ट लिखाते हुए एक महिला सहित तीन लोगों पर आरोप लगाया था।जैसे ही यह मामला एसएसपी एवम एसपी सिटी के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार संतोष कुमार त्यागी को इस हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दे डाले थे,जिसमें स्वाट एवम सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था।इस मामले पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला नीति पत्नी कपिल पुड़िर,कपिल पुंडीर पुत्र राम सिंह निवासी सोना अर्जुनपुर एवम शेखर सैनी पुत्र प्रमोद सैनी निवासी प्रेमपुरी कालोनी व एक बाल अपचारी को पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।मनीष हत्याकांड के खुलासे के दौरान पुलिस टीम द्वारा जब हत्याभियुक्त कपिल पुंडीर से सख्ती के साथ पुछताछ की गई,तो कपिल ने पुलिस टीम को बताया,कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध मृतक मनीष शर्मा के साथ चल रहे थे,उन्होंने मनीष की हत्या एक षड्यंत्र के तहत अपने घर बुलाकर की तथा मृतक की पल्सर बाईक रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर व मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन के पास ही फेंक दिया था।जिसका खुलासा आज एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए का नकद इनाम भी दिया गया।इस हत्याकांड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के आलावा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन त्यागी, उपनिरीक्षक नीरज सिंह,निरीक्षक स्वाट टीम संजीव‌ कुमार,उपनिरीक्षक दीपक, प्रमोद कुमार व जावेद खान सर्विलांस टीम के साथ साथ हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल भी रहे शामिल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने तीन शराब तस्कर किया गिरफ्तार