Ticker

6/recent/ticker-posts

महताब मलिक को किया सपा नगर अध्यक्ष मनोनीत

महताब मलिक को किया सपा नगर अध्यक्ष मनोनीत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने महताब मलिक को रामपुर मनिहारान का नगर अध्यक्ष मनोनीत कर उनसे पार्टी की नीतियों का प्रसार प्रचार करने व जनता की समस्याओं का समाधान कराने की अपेक्षा की है।

नगर के कद्दावर सपा नेता आफ़ताब लाला लोकसभा चुनाव से पूर्व पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं और अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने भाई महताब मलिक को सपा नगर अध्यक्ष बनवाने में कामयाब हुए हैं।सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने महताब मलिक को सपा नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली है।सभी को पूरा सम्मान देना और जनहित के लिए आवाज़ उठाना हमारी ज़िम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए जनता की समस्याओं का उचित समाधान कराएं।अब्दुल वाहिद ने कहा कि अभी से लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू करें।वरिष्ठ सपा नेता आफ़ताब लाला ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है।लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें सपा की अहम भूमिका होगी।नव मनोनीत नगर अध्यक्ष महताब मलिक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो ज़िम्मेदारी उन्हें दी है वह उस पर खरे उतर कर दिखाएंगे।इस दौरान बडी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक ने मासिक बैठक कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन