Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस ने तीन एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने तीन एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने तीन एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन्द्र पुत्र बाल्ला निवासी ग्राम जानखेड़ा को आबकारी अधिनियम व प्रवीण कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम जनखेड़ा को एनआई एक्ट में और कुलदीप पुत्र मामचंद निवासी ग्राम कंजौली को शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, एसआई आनन्द पोलवाल, एसआई आनन्द पाल, हैड कांस्टेबल कपिल प्रधान,सुशांत, कांस्टेबल दीपक मान, ऋषि कुमार, अंकित शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला