Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्संग के माध्यम से शिक्षित होकर महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने पर दिया जोर

सत्संग के माध्यम से शिक्षित होकर महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने पर दिया जोर

रिपोर्ट-एसडी गौतम

बेहट-क्षेत्र के गांव भूलनी में संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व के उपलक्ष में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्रीचरणों में आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री तेल्लुदास द्वारा आरती वंदना से किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से सत्गुरु रविदास जी महाराज की विचारधारा अपनाने पर जोर देते हुए सभी से शिक्षित होने की अपील की। सत्संग में विचार रखते हुए विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम ने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद और स्नेह को बदौलत ही वह आज समाज की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात कही।  मुख्य वक्ता पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से अंधविश्वास व पाखंडवाद को छोड़कर सतमार्ग पर चलने की बात कहते हुए संतो महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुभाष गौतम ने किया। इस दौरान महात्मा महेन्द्र दास, ओमप्रकाश कटारिया, महात्मा ज्ञानदास, ईसम दास, भगवत दास, कपिल दास, डॉ० संजय कुमार, सचिन गौतम झंकार बैंड, रवि मास्टर, विनोद खुराना, संदीप दास, जयपाल, इलू बर्मन, प्रिंस प्रधान, आरती, दीपा, भावना सिंह, सरिता, मुनेश, आशा, मंतलेश, मीनाक्षी, सारिका व राखी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक