Ticker

6/recent/ticker-posts

पीत पत्रकारिता के दौर में सच्ची पत्रकरिता करना चुनौतीपूर्ण-अशोक शर्मा

पीत पत्रकारिता के दौर में सच्ची पत्रकरिता करना चुनौतीपूर्ण-अशोक शर्मा

पत्रकारहितों की रक्षा करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य-डीके भारद्वाज

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-कस्बा नागल में थाने के निकट एक प्रतिष्ठान पर अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में विचार रखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पीत पत्रकारिता के कारण वर्तमान समय में सच्ची पत्रकारिता करना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने सभी को संगठन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए पत्रकारहितों में हर संभव सहयोग कर आवाज उठाने की बात कही। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत त्यागी व अशोक सैनी ने सभी से संगठन में जुड़ने और पीत पत्रकारिता से दूर होने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डीके भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब तेजी से उभरने वाला एक मात्र संगठन है जो सबसे कम समय से दर्जनभर राज्यो में फैल चुका है जिसका मुख्य उद्देश्य पत्रकारहितो की रक्षा करना है। उन्होंने जल्द ही संगठन  का विस्तार करने की बात कही। टोल टैक्स फ्री कराने की मांग करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष एसडी गौतम ने पत्रकारो के सामने आ रही समस्याओ से अवगत कराते हुए सभी से एकजुट होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ललित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संजीव विश्वकर्मा, महेंद्र पाल त्यागी, शहजाद मलिक, सुरेंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र राणा, आशुतोष, उमंग, राजेश राणा, प्रधान राकेश पहलवान, विराट त्यागी, अनिल कुमार, प्रधान राकेश पहलवान, बिरमपाल प्रधान, डॉ० अशोक वत्स, इरफान मिर्जा, अंकुर कुमार, गौतम कुमार, रितिका, आंचल शर्मा व दीपा समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।