Ticker

6/recent/ticker-posts

हदें पारकर सीट पर बैठने को लेकर आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, पुलिस ने भेजा जेल

हदें पारकर सीट पर बैठने को लेकर आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, पुलिस ने भेजा जेल

कलम थामने वाले हाथो में कहां से आए तमंचे?

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-बदलते परिवेश के इस दौर में एक दूसरे के प्रति नफरत और वर्चस्व कायम करने की होड़ किशोर भी अनुशासन की सारी हदें पार करने से बाज नहीं आ रहे है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के स्वामी रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही परीक्षा में कक्षा ग्यारह के छात्र खुशहाल व कक्षा सात के छात्र रहमान के बीच एक ही सीट पर बैठने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसपर छुट्टी के समय छात्रों के एक गुट ने सूचना देकर अपने दोस्तो को बुला लिया जिन्होंने स्कूल में आकर हुडदंग करते हुए फायरिंग शुरू कर दी जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर पीड़ित छात्र के पिता सुभाषचन्द निवासी जोला डिंडोली थाना नागल ने थाने में कैफ पुत्र नामालूम निवासी सोहनचिडा, मोनू उर्फ इंतखाब पुत्र नाजिम, बिल्लू उर्फ रिहान पुत्र इसरार, सलमान पुत्र अज्ञात, नौमान अज्ञात, जैद पुत्र बुरहान निवासीगण पांडोली रोड नागल के विरूद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149 व 307 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी थी। बुधवार को आरोपी मोनू उर्फ इंतखाब पुत्र नाजिम निवासी पांडोली रोड को मय दो जिंदा कारतूस व एक 315 बोर तमंचे के साथ बस स्टेंड नागल से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया जहां से मोनू को जेल तो जैद पुत्र बुरहान व रिहान उर्फ बिल्लू पुत्र इसरार को बाल सुधार गृह नोएडा भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, उपनिरीक्षक महेश चंद, सन्नी कुमार व लक्ष्मण सिंह आदि रहे। हैरत की बात ये है कि घटना तो घट गई लेकिन कलम थामने वाले हाथो में आखिर तमंचे कहां से आए जो अपने आपमें एक बडा सवाल है समय रहते अगर इस प्रकार की घटनाओ पर अंकुश नहीं लग पाया तो भविष्य के लिए मुश्किल हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत