Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मे राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रमुख का सहारनपुर आगमन कल:

सहारनपुर मे राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रमुख का सहारनपुर आगमन कल:

आठ मार्च को नामदान के साथ शुरू होगा विशेष दिव्य धार्मिक आयोजन

व्यवस्था सुदृढ करने को  रूट डाईवर्जन पांच मार्च की रात से ही लागू।

देश के अलग अलग राज्यों से अनुयायियों का आने का सिलसिला लगातार जारी

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपूर-राधा स्वामी संत्सग ब्यास मे हर वर्ष की तरह इस बार भी होने वाले संत्सग की सभी तैयारियाँ दुरूस्त कर ली गई है।

राधा स्वामी सत्सग ब्यास मे आठ मार्च को नामदान के साथ से शुरू होने वाले कार्यक्रम के बाद , नौ और दस मार्च के कार्यक्रम मे दिव्य दर्शन, प्रश्नोत्तर के साथ डेरा ब्यास प्रमुख संगत को अपनी आलौकिक वाणी से निहाल करेगे।राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम मे बाहर से आने वाले अनुयायियों के रहने और खाने का इन्तजाम आश्रम परिसर मे किया गया है जिसमे एक बार मे 60 हजार के क़रीब लोग एक साथ लंगर खा सकते हैं  लंगर हाल में महिला और पुरुषों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग बनायी गयी है ।उधर दूसरी तरफ एक हजार से भी ज्यादा सेवादार ट्रैफिक व्यवस्था को अम्बाला से लेकर यमनानगर सहारनपुर ,हरिद्वार,देहरादून आदि मार्गो पर पुलिस के साथ ट्रैफिक कमान को संभालेंगे।डेरा परिसर मे स्थानीय और विभिन्न राज्यो से आये सेवादारो ने कार्यक्रम को निर्विघ्न समपन्न कराने को लेकर सारी व्यवस्था अपने हाथो में ले ली है।

तीसरी आंख से की जायेगी सत्संग केन्द्र की निगरानी

*सात मार्च को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के पहुचने के मद्देनजर ब्यास से आई सिक्योरिटी ने कमान संभाल ली है।सत्संग केन्द्र को चारो ओर से सील करने के साथ ही तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी।किसी भी अनुयायी को बिना चैकिंग के प्रवेश नही दिया जायेगा तथा मोबाइल और कैमरों का आश्रम मे ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वही पार्किंग की व्यव्स्था परिसर के अंदर बीस स्थानों पर बनायी गयी है।

पांच मार्च से बारह मार्च तक रहेगा रूट डाइवर्जन

स्थानीय प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत और यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए रूट डाइवर्जन की व्यवस्था को पांच मार्च की रात्रि आठ बजे से बारह मार्च तक प्रभावी कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर