Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल’ का किया शुभारंभ, देश के वंचित वर्गों को मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल’ का किया शुभारंभ, देश के वंचित वर्गों को मिलेगी मदद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण के लिए पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में  मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री राजीव गुंबर, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा देखा गया।  पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है, जिससे समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान होगा। इसके द्वारा देश भर में पात्र व्यक्तियों को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)-सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) और अन्य संगठनों के माध्यम से ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद में 274 लाभार्थियों को 1.95 करोड़ का ऋण वितरित करने के साथ 50 सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर जनपद में चयनित लाभार्थियों में से बिट्टू एवं रजनीश, कुलवीर सिंह, दलीप, कुलदीप, ओमवीर, राजकिशोर, धीरज, रामकुमार, इच्छाराम, नाथीराम, सम्राट, प्रेमचन्द्र, अक्षित चौधरी, अरूण कुमार, कमलेश, प्रेम, ऋषिपाल, सुन्दरी, कामिनी देवी, मोनू कुमार, रेणु भान, मुनेश को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों सुनील कुमार, शमशाद, टिन्कू, प्रदीप कुमार वर्मा, विजय कुमार, गौतम, मुर्सलीन, हिमांशु, राजपाल, अन्नू राम, चीनू, रोहित कुमार, मो0 इरशाद एवं विकास कुमार को पीपीई किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री ने देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों के 720 करोड़ धनराशि के ऋण सहायता स्वीकृत किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कार्यकर्ताओं सहित वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के साथ जनसभा को भी संबोधित किया।पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान मशीनी स्वच्छता व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई (नमस्ते) योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किए। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के वंचित समूहों के लगभग 3 लाख लाभार्थी भाग लिया, जो देश भर के 520 जिलों से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, एलडीएम श्री प्रवीण जमुआर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित