Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने छापेमारी कर,किया अवैध असलहा बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़

 थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने छापेमारी कर,किया अवैध असलहा बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़

रिपोर्ट-अनूप धीमान

सहारनपुर- थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चकआदमपुर से होजखेडी की और जाने वाले रास्ते पर एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफतार कर बेइंतहा बने अधबने देशी तमंचे,कारतूस व भारी तादाद में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर कुतुबशेर सुनील नागर अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन पूनिया,अजब सिंह,ओमकार सिंह,हेड कांस्टेबल सचिन तोमर,मुकेश कुमार,सन्नी राणा,सुभाष,अमित भाटी, कांस्टेबल आशीष,कपिल गौड़ एवम श्रवण के साथ अम्बाला रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक तभी इंस्पेक्टर सुनील नागर को चकआदमपुर के पास एक खाली पड़ी फेक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना‌ मिली। इंस्पेक्टर सुनील नागर ने आंव देखा ना तांव आधी रात को ही अपनी जान हथेली पर ले,उस और ही दौड़ पडे जहां की उनके पास सूचना थी, घटनाक्रम पर पहुंच पुरी पुलिस टीम ने इस फेक्ट्री का चारों और से घेराव कर अपनी निडरता का परिचय देते हुए,बड़े ही जबरदस्त तरीके से छापेमारी करते हुए अवैध शस्त्र बनाते दो अभियुक्तों आसिफ पुत्र मौ,हनीफ उर्फ चीका व अनीस उर्फ मंचू पुत्र मौ, हनीफ उर्फ चीका दोनों ही निवासी ढोलीखाल को धर दबोचा,हालाकी इन दोनों अभियुक्तों ने भागने का भी प्रयास किया,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इन दोनों को छोड़ा नहीं।दबिश के दौरान इस खंडर पड़ी फेक्ट्री मे बेइंतहा अवैध शस्त्र देख पुलिस टीम भी हक्की बक्की रह गई।पुलिस टीम को मोके से  7 देशी तमंचे,1 पोनिया,अर्धनिर्मित तमंचे मय नाल,4 जिंदा व 1 खोखा कारतूस,अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 23 पाईप अर्धनिर्मित,पेचकस,कटर मशीन,प्लास,शिकंजा,वाक,7 ब्लेड ग्राइंडर कटर,1 सुम्भी,छोटी बड़ी स्प्रीग, वेल्डिंग मशीन,ग्राइंडर मशीन एवम एक हथोडी बरामद की गई।आपको बता दें,कि कुछ सामान इनकी निशानदेही पर भी बरामद किया गया।और यदी इन दोनों के अपराधिक इतिहास का आंकड़ा लगाया जाए बाप-रे-बाप 29 से ज्यादा इन दोनों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामले पंजीकृत हैं।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के सामने किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।