Ticker

6/recent/ticker-posts

परिक्रमा कर मंदिर में धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा

परिक्रमा कर मंदिर में धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा

रिपोर्ट -एसडी गौतम/डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-क्षेत्र के गांव सहजवी में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा का रिबन काटकर लोकार्पण करते हुए गांव में परिक्रमा कर प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह में धूमधाम से स्थापित किया गया। परिक्रमा से पूर्व मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा को धूमधाम से स्थापित किया गया।

प्रतिमा भेंट करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज की भक्ति और शक्ति को संपूर्ण संसार ने मानकर उन्हें संतो का सरताज बताया है जिनके विचारो पर चलने से ही मानव जीवन धन्य का भागीदार बना है। महात्मा श्री देशराज दास, महात्मा सुरेंद्र दास, पत्रकार एसडी गौतम व डॉ० विश्वास ने हवन पूजन कार्यक्रम कराते हुए कहा कि संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज द्वारा दिखाए गए समतावादी सतमार्ग से मानव जीवन धन्य हुआ है जिनके उपदेशों पर चलकर संपूर्ण संसार गौरवंतीत महसूस कर रहा है। उन्होंने सभी से मांस शराब अंडा जैसी गंदी आदतों से दूर होकर समाज में फैली बुरी कुरीतियों को छोड़ने की बात कही।

प्रतिमा स्थापना से पूर्व क्षेत्रीय विधायक कीरत सिंह व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का लोकार्पण किया। कार्यक्रम पश्चात सतगुरु रविदास मंदिर समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पश्चात पड़ोसी गांव जगैता नजीब में एक भंडारे में सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान टिंकू राजा, ग्राम प्रधान अनूप सिंह, नरेश दास, सुलेख दास, प्रीतम दास, विपिन बर्मन, केके दास, सुरेश दास, कबाड़ी दास, मेनपाल, जसवीर, टिंकू खुराना, कृपाल सिंह, रविशंकर, डॉ० अरविंद, अक्षय सहजवा, बिट्टू खुराना, सुमित कुमार, धर्मवीर, सागर बाईखेड़ी, अमित, विपिन नौटियाल, कृष्ण जाटव, इलू बर्मन, प्रिंस प्रधान, प्रदीप कर्णवाल, भावना सिंह व प्रतिभा समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच