Ticker

6/recent/ticker-posts

होली मे केमिकल युक्त सिंथेटिक रंगों से बचे-डॉ संजीव मिगलानी

होली मे केमिकल युक्त सिंथेटिक रंगों से बचे-डॉ संजीव मिगलानी 

रिपोर्ट-कलियाण

सहारनपुर-शहर के प्रसिद्ध डॉ स्पेशलिस्ट संजीव मिगलानी ने केमिकल युक्त सिंथेटिक रंगों के बारे में नुकसान के बारे में दी

डॉक्टर संजीव मिगलानी ने बताया कि बाजारों मे होली के त्योहार पर  हर्बल सिंथेटिक कलर व केमिकल युक्त कलर बहुत बिकते हैं जों की नुकसान दायक हे इनका इस्तेमाल कम करना चाहिए केमिकल केमिकल वे सिंथेटिक सिंथेटिक रंगों का दूर प्रभाव हरे रंग में कॉपर सेल्फट होता हे जों की आंखों में एलर्जी में अंधापन कर देता है काले रंग खतरनाक होता हे जों की गुर्दों को नुकसान करता हेलाल रंग मे मेकयूरिक ऑक्साइड होता है जो त्वचा का कैंसर कर देता है सिल्वर रंग मे एलम्युनियम ब्रोमाइड होता है जो त्वचा कैंसर करता है बेगनी रंग मे क्रोमियम आयोडाइज होता हे जो कि स्क्रीन की एलर्जी और अस्थमा करता हे पीले रंग में ओरमिन होता है यह भी स्किन एलर्जी करता है चमकीले रंग में सीसा होता हे जों की स्किन डमेज करता हे प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेली चाहिए फूलों की होली भी खेली जा सकती है फूलों के पत्ते से भी रंग बनाए जा सकते हैं होली खेलने से पहले चेहरे पर सरसों का तेल नारियल तेल स्क्रीन लोशन लगाना चाहिए उनके लगाने से त्वचा खराब नहीं होती और आसानी से रंग भी उतर जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट