Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार कृषकों के प्रति संवेदनशील - बृजेश सिंह

सरकार कृषकों के प्रति संवेदनशील - बृजेश सिंह

कृषकों के खातों में 01 करोड़ 03 लाख 58 हजार 09 रुपए की राहत राशि स्थानांतरित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों को राज्य आपदा मोचन निधि एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से कृषि निवेश अनुदान राहत राशि का वितरण किया गया।

माननीय राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों प्रति संवेदनशील है। इसी का परिणाम है कि जनपद में ओलावृष्टि के कारण जिन कृषकों की फसलों को क्षति हुई थी उनके खातों में 01 करोड़  03 लाख 58 हजार 09 रुपए की राहत राशि स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृषक जिनकी फसलों को क्षति हुई है और राहत राशि नहीं मिली है उनके लिए लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। प्रत्येक पात्र को लाभ दिलाया जाना सरकार की प्राथमिकता है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच