Ticker

6/recent/ticker-posts

नेत्रहीन 3rd गोलबॉल चैम्पियनशिप में हरियाण,अरूणाचल प्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र की टीम विजेता रही

 नेत्रहीन 3rd गोलबॉल चैम्पियनशिप में हरियाण,अरूणाचल प्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र की टीम विजेता रही

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रथम बार नेत्रहीन नेशनल गोलबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 से 28 मार्च, तक 3rd नेशनल गोलबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग क्रीडाधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना की देख-रेख में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री ए०डेविड द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में देश के हरियाणा, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलांगना, मध्य प्रदेश, दिल्ली, अरूणाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, उत्तर-प्रदेश, हिमाचल के (पुरूष वर्ग) तथा हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान की (महिला वर्ग) की टीमें प्रतिभाग कर रहीं है । प्रतियोगिता का पहला मैच हरियाण व बिहार के माध्य खेला गया, जिसमें हरियाणा 10 प्वाईंट से विजेता रही, दूसरा मैच अरूणाचल प्रदेश व तेलांगना के मध्य खेला गया, जिसमें अरूणाचल प्रदेश 20 प्वाईंट से विजेता रही, तीसरा मैच दिल्ली व चंडीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें दिल्ली 10 प्वाईंट से विजेता रही, चौथा मैच महाराष्ट्र व हरियाणा के मध्य खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र की टीम 10 प्वाईंट से विजेता रही। प्रतियोगिता में श्री कमल कान्त, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री सुमित डोलरा, श्री राहुल, श्री ओमकार, सुश्री तुषिता, श्री रंजीत सिंह, श्री विपिन गुप्ता, श्री विनायक, श्री सुनिल सावन इत्यादि निर्णायक रहे। इस अवसर पर श्री अनिमेष सक्सेना (सचिव उ०प्र० गोलबाल एसोसिएशन), श्री स्वराज सिंह (सचिव गोलबाल फेडरेशन ऑफ इण्डिया) श्री कुनाल गोयाट (चेयरमेन गोलबाल फेडरेशन ऑफ इण्डिया) एवं प्रतियोगिता ओबजर्वर श्री ऋषिकान्त शर्मा, श्रीमती अरूणा, सुश्री नेहा (IBSA Member) सुश्री आरती (राष्ट्रीय खिलाड़ी), श्री नरेश नयाल (उत्तराखण्ड), श्री लाल धर्मेन्द्र प्रताप, श्री बृजेश कुमार, श्रीमती रीना पाल, श्री अक्षित धीमान, श्री सन्नी कुमार, कु० सुप्रिया रानी, श्री जयेन्द्र कुमार, श्री राकेश शर्मा, श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अंश हाण्डा, श्री दानिस असद आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत