Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई कांशीराम साहब की जयंती

पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई कांशीराम साहब की जयंती

कांशीराम के विचारो पर चलकर सामाजिक परिवर्तन की गति को बढ़ाने का आव्हान

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर. शहर के गढ़ी मलूक नंबर एक में स्थित प्रधान आवास पर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम में विचार रखते वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में मान्यवर साहब श्री कांशीराम ने सर्वसमाज को साथ लेकर राजनीति का प्लेटफार्म स्थापित कर संगठित किया है जिनके विचार आज भी प्रासंगिक है। भगीरथ सेना प्रमुख सोनू सैनी सुदर्शन ने विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक चिंतक के रूप में कांशीराम साहब ने अपना संपूर्ण जीवन दलितों पिछड़ों के हित में कुर्बान किया है लेकिन भारत सरकार ने उन्हे उनका सम्मान न देकर सम्मान से खिलवाड़ करने का कार्य किया है। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि पंद्रह पिचासी के नारे को आत्मसात कर सामाजिक परिवर्तन की गति नही रुकनी चाहिए। उन्होंने सभी कांशीराम साहब के विचारो पर चलकर मिशन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। इस दौरान सक्षम गौतम, जितेंद्र सैनी, सचिन मैनेजर, इलू बर्मन, प्रिंस प्रधान, राजबीर धीमान, प्रदीप कर्णवाल, आशु, शुभम, सुमित, सलमान व शहीद समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत