Ticker

6/recent/ticker-posts

शासन द्वारा निर्धारित सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध

शासन द्वारा निर्धारित सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मण्डलायुक्त डाॅ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी।

बैठक में पूर्व में लेटर आॅफ कम्फर्ट प्राप्त इकाई-मै0 लियो आर्ट इण्डिया प्रा0लि0 को 49,05,112 रूपये को प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय स्वीकृति का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसी प्रकार पूर्व में एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत आवेदित सभी इकाईयों के आवेदन पत्र निस्तारित कर दिये गये है। अब सहारनपुर मण्डल में कोई आवेदन पत्र लम्बित नहीं है। मण्डलायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा एमएसएमई के तहत निर्धारित अनुमन्य सभी सुविधाओं का लाभ निवेशकों को दिया जा रहा है। निवेशकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है जिससे मण्डल में निवेश को प्रोत्साहन मिल सके और अधिक से अधिक रोजगार सृजन कर मण्डलवासियों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, ज्वाईंट कमिश्नर प्रशासन व्यापार कर श्री नवीन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एलडीएम श्री प्रवीण जमुआर, उपायुक्त उद्योग श्री वीरेन्द्र कुमार कौशल, यूपीकाॅन, लखनऊ से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीहरि मंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण