Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षदों ने रमजान में व्यवस्थाएं ठीक कराने के लिए अपर नगरायुक्त को दिया पत्र

पार्षदों ने रमजान में व्यवस्थाएं ठीक कराने के लिए अपर नगरायुक्त को दिया पत्र

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महाशिवरात्रि और पवित्र रमजान के दृष्टिगत अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर महानगर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। उधर अनेक पार्षदों ने पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में अपर नगरायुक्त से मुलाकात कर रमजान माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों तथा  महानगर में शामिल 32 गांवों में सीवर, पानी व बिजली आदि की व्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग की। 

अपर नगरायुक्त ने आज महाशिवरात्रि व पवित्र रमजान को लेकर स्वास्थय, निर्माण, जलकल व प्रकाश विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को महानगर के मंदिरों तथा मस्जिदों के आस पास क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था तथा चूना छिड़काव व रंगोली आदि की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, पानी लीकेज व खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए।इसी बीच अनेक पार्षदों ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव के साथ मुलाकात कर रमजान माह में ईदगाह व जामा मस्जिद सहित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की बंद सीवर लाइन खुलवाने, महानगर व उसमें शामिल 32 गांवों में खुले सीवर होल को ठीक कराने, खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, पानी की लीकेज व पाइप लाइन ठीक कराने, मस्जिदों एवं मदरसों के निकट विशेष सफाई, नाला-नाली सफाई तथा चूना छिड़काव कराने, क्षतिग्रस्त नालियों व पुलियाओं को ठीक कराने की मांग की।पार्षद मंसूर ने अपर नगरायुक्त को अपनी मांगों के सम्बंध में एक पत्र भी दिया। पत्र में पुल कम्बोह के दोनों ओर के कवर किये गए नाले तथा रायवाला से पुल कम्बोह तक कवर नाले की सफाई कराने, शहर विभिन्न वार्डो में खराब टयूववैलों के ठीक होने तक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, खराब इण्डिया मार्का नलों को रिबोर कराने, ईदगाह को जाने वाले क्षतिग्रस्त आनंद नगर क्रेगी नाला मुख्य मार्ग को ठीक कराने, अंसारी चौक से बूढ़ी माई मुख्य मार्ग की बंद सीवर लाइन खुलवाने की मांग की गई है। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अपर नगरायुक्त ने इस सम्बंध में  अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर नगरायुक्त के साथ विचार विमर्श करने वालों में वार्ड 31 के पार्षद समीर, वार्ड 28 के मौ. आसिफ, वार्ड 45 के मौ.फराज अंसारी,वार्ड 64 के नूर आलम, वार्ड 51 के अहमद मलिक पार्षदों के अलावा पार्षद प्रतिनिधि जफर अंसारी, गुलजेब, इजहार मंसूरी, व सईद सिद्दकी आदि शामिल रहे। बैठक में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम व आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार