Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी के इरादे से एक जिम में घुसने का प्रयास कर रहे तीन व्यक्ति ,दो गम्भीर रूप घायल,एक की मौत

चोरी के इरादे से एक जिम में घुसने का प्रयास कर रहे तीन व्यक्ति ,दो गम्भीर रूप घायल,एक की मौत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-चोरी के इरादे से एक जिम में घुसने की घात में लगे तीन व्यक्तियो को लोगों ने देख कर शोर मचा दिया।जिस पर तीनों कार में सवार होकर भाग पड़े।आगे जाकर तीव्र मोड़ पर कार पलट गई और तीनों  गम्भीर रूप  घायल हो गए।कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ एक की मौत हो गयी।

मंगलवार देर रात को इस्लामनगर रोड पर तेज़ गति से जा रही एक कार तीव्र मोड़ पर पलट गई।कार सवार तीनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और घायलों को रामपुर मनिहारान सीएचसी लाया गया जहाँ से तीनों को ज़िला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।जहाँ चिकित्सकों ने 30 वर्षीय आलम पुत्र मुशर्रफ़ निवासी थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर को मृत घोषित कर दिया।मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।वहीं नगर के मौहल्ला महल निवासी शौक़ीन पुत्र मीरहसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात तीन अज्ञात कार सवार चोर उसके ईदगाह रोड स्थित अर्नोल्ड जिम में  चोरी का प्रयास कर रहे थे।मौके पर पहुँचे लोगों के शोर मचाने पर तीनों कार सवार इस्लामनगर की तरफ भाग पड़े। सूत्रों के अनुसार यही कार आगे जाकर तीव्र मोड़ पर पलट गई जिसमें तीनों कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए और कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों कार सवार संदिग्ध हैं।जिनकी पहचान मृतक आलम पुत्र मुशर्रफ़ थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर,आबिद पुत्र  मुस्तफा निवासी लिलोन खेड़ी शामली व हसन पुत्र नासिर निवासी खाता खेड़ी थाना मंडी सहारनपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने सारे मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कराटे बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकता और रूपा ने टेस्ट को उतीर्ण कर ब्लैक बैल्ट प्राप्त की