Ticker

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अभियुक्तों के निवास पर नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अभियुक्तों के निवास पर नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मा0 न्यायालय अपर ज़िला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) के निर्देश पर तीन अभियुक्तों के छह माह के लिए ज़िलाबदर किए जाने के नोटिस चस्पा कराते हुए मुनादी कराई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पाण्डे के निर्देशन में तथा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभिनव पँवार उर्फ ऐलन पुत्र देवेंद्र पँवार निवासी निकट बड़ा जैन मंदिर रामपुर मनिहारान,शाहिद पुत्र जिशान ग्राम मल्हीपुर व मिंटू उर्फ जितेंद्र पुत्र जसबीर उर्फ विनोद ग्राम उमाही कला के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाही की गई और सशक्त पैरवी की गई।मा0 न्यायालय अपर ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशासन द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण अभिनव पँवार,शाहिद व मिंटू उर्फ जितेंद्र को धारा 3 (1)यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत ज़िलाबदर करते हुए छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिसबल के साथ उपरोक्त अभियुक्तों के निवास पर पहुँचे और नोटिस चस्पा कर स्वयं मुनादी करते हुए कहा कि किसी भी ज़िलाबदर के थानाक्षेत्र में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।कोई भी व्यक्ति ज़िलाबदर को अपने यहाँ पनाह नहीं देगा।इस दौरान एसआई अरविंद कुमार, एसआई आंनद पोसवाल, एसआई विपिन कुमार, हैड कांस्टेबल अरविंद, मनोज कुमार, सुशांत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर