Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार में सभी वर्गों का बिना भेदभाव विकास किया - देवेंद्र निम

भाजपा सरकार में सभी वर्गों का बिना भेदभाव विकास किया - देवेंद्र निम

 विधायक देवेंद्र निम ने किया गाँव सहजी-मियानगी में सीसी सड़क का शिलान्यास

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा सरकार में निष्पक्ष रूप से सर्व समाज का विकास किया जा रहा है इसीलिए सभी वर्गों के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।

तहसील क्षेत्र के गाँव सहजी-मियानगी में सीसी सड़क का शिलान्यास भाजपा विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने किया।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का बिना भेदभाव विकास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सभी वर्गों को मिल रहा है।इसीलिए सभी वर्ग भाजपा से जुड़ रहे हैं।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सर्व समाज का सम्मान और विकास करने वाली पार्टी है।उन्होंने कहा कि हम गाँव गाँव जाकर जनता की ज़रूरतों को देख समझ रहे हैं और उसी स्तर पर विकास कराया जा रहा है।जनता से मिलकर सुझाव भी ले रहे हैं।आज रामपुर मनिहारान ब्लॉक में भरपूर विकास हो रहा है और विकास का ये सिलसिला चलता ही रहेगाशिलान्यास के लिए गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह को खुली जीप में बैठाकर उत्साह के साथ भृमण कराया।इस दौरान मोहम्मद साजिद,खुर्शीद,अकबर प्रधान,मेघराज प्रधान, ख़ालिद, राशिद अल्वी,सद्दाम राव, पवन प्रधान, युधिष्ठिर राणा,ठाकुर मिलाप सिंह,जहांगीर प्रधान, जितेंद्र शर्मा, टीटू राणा,क़य्यूम, ग़य्यूर, नियामुल,अब्दुल, डॉ ज़ाहिद,सोहिल अल्वी,तहसीन, यामीन,इरशाद,दिलशाद,कोसी सैनी,सुरेश सैनी,डॉ ताहिर राव,डॉ इमरान राव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान