Ticker

6/recent/ticker-posts

यदि कोई भी व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी- इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा

यदि कोई भी व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी- इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत गुंडा प्रवत्ति के लोगों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर निवासी एक ज़िलाबदर के निवास पर ज़िलाबदर किए जाने का आदेश चस्पा कर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वयं माइक से मुनादी कर सभी को जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है।आपराधिक तत्वों पर कार्रवाही शुरू कर दी गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा माँगेराम पुत्र बनवारी निवासी मौहल्ला बंजारान के ख़िलाफ़ अन्य धाराओं सहित यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाही व सशक्त पैरवी की गई।माननीय न्यायालय अपर ज़िला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सहारनपुर द्वारा उक्त माँगेराम को ज़िलाबदर घोषित कर छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा उक्त आदेश माँगेराम पुत्र बनवारी के मकान के दरवाज़े पर चस्पा कर दिया गया है।साथ ही स्वयं इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने माइक द्वारा उक्त जानकारी सभी को दी गई।इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी को क़ानून का पालन करना होगा।यदि कोई भी व्यक्ति आपराधिक कार्यों में लिप्त पाया जाएगा या गुंडागर्दी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान एसआई अरविंद सिंह सहित पुलिस स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज़ाहिद हसन को नेशनल अवार्ड फ़ॉर सोशल एक्सीलेंस के अवार्ड से किया गया सम्मानित