Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी हमेशा शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं-विवेक मनोचा

व्यापारी हमेशा शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं-विवेक मनोचा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-व्यापारियों व अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से काफी हद तक समस्याओं का समाधान निकल जाता है । व्यापारी व अधिकारी का तालमेल आपस में बहुत आवश्यक होता है । व्यापारी हमेशा शासन प्रशासन को सहयोग करता है ।उक्त विचार आज यहां रेलवे रोड स्थित व्यापार पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत रहे पूर्व आईएएस कुंज बिहारी अग्रवाल ने व्यक्त किये।

श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल प्रशासन के प्रत्येक कार्य में सहयोग करता है। उन्होंने अपने कार्यकाल की स्मृतियों को सांझा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान व्यापार मण्डल व व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिला है, जिसको वे हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने इस अवसर पर व्यापार मण्डल का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी हमेशा शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, चाहे वह चुनाव हो, सामाजिक कार्य अथवा कोई दैवीय आपदा हर मुश्किल घड़ी में व्यापारी प्रशासन के साथ खड़ा रहता है। यही नहीं व्यापार वर्ग मौजूदा अधिकारियों के अलावा उन अधिकारियों को भी सदैव याद करता है जो जनपद से अपना कार्यकाल पूर्ण कर अन्य जिलों में तैनात रहते हैं उनके साथ भी स्नेहपूर्ण व्यवहार रखते हैं। रिटायर्ड होने वाले अधिकारी के साथ भी व्यापार मण्डल आत्मियता का भाव रखता है। उन्होंने श्री अग्रवाल के आगमन पर उनका पुष्प गुच्छ व अभिनंदन कर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, एचडीएफसी के कलस्टर हैड अमित राणा, एचडीएफसी रेलवे रोड ब्रांच के अभिषेक सैनी, यशपाल मैनी, संजय भसीन, सूरज प्रकाश ठक्कर, मदन लाम्बा, गुलशन अनेजा, मुकेश दत्ता, अमित राणा, अशोक छाबड़ा, अभिषेक सैनी, पुनीत चौहान, गौरव अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर