Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा से ग्लोकल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  'नेशनल वूमेंस सिंपोजियम' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। 

तत्पश्चात् प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे एवं डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सिमपोजियम का ओपनिंग रिमार्क इस कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग चेयर एवं डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने दिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया। 

इस सिंपोजियम का संयोजन संयुक्त रूप से स्वर्णिमा सिंह, डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ.वसीम अहमद, डॉ. मोहम्मद्  वाजिद खान,  खुशबू कौसर एवं शैली राघव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ. रेशमा ताहिर, स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद् वसीम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश स्थित साइंस सेंटर की स्टेट सेक्रेट्री डॉ. संध्या वर्मा थी, एनएसयूटी मुख्य कैम्पस की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर प्रेरणा गौर तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दिल्ली की प्रोफ़ेसर डॉ. मंजू खारी ने इस अवसर पर महिला शाशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओ पर प्रकाश डाला एवं वहा उपस्थित महिलाओं  को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया l इस अवसर पर ग्लोकल् विश्वविद्यालय के समस्त महिला कर्मचारियों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया lइस कार्यक्रम का समापन व्याख्यान और धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में उपर्युक्त गणमान्यों के साथ साथ चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, गुरुदयाल कटियार, सीएफओ ए.पी. सिंह (सी.ए) सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शैक्षिक एवं गैर शिक्षण एवं आईटी विभाग के कर्मचारियों, के साथ छात्र-छात्राएं भी अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन