Ticker

6/recent/ticker-posts

तेंदुए ने मोर पर हमला कर मार गिराया,ग्रामीणों में दहशत

तेंदुए ने मोर पर हमला कर मार गिराया,ग्रामीणों में दहशत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गाँव में तेंदुआ होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।सूचना पर वन विभाग व पुलिस विभाग की टीमों ने तेंदुए की तलाश की मगर वह नहीं मिला।सुबह के समय मरा हुआ मोर और तेंदुए के पंजों को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने अतिशीघ्र तेंदुए को पकड़े जाने की माँग की है।

घटना थानाक्षेत्र के गाँव घसौती की है।भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की बीती रात लगभग 8 बजे एक दूध वाले ने तेंदुए को बाग में देखा और गाँव में जाकर गाँव वालों को बताया।ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी।वन विभाग व पुलिस की टीमों ने आसपास तेंदुए को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।आज सुबह के समय ग्रामीण खेतों पर गए तो एक खेत पर एक मरा हुआ मोर दिखाई दिया जिसका अलग पड़ा था और आसपास तेंदुए के पैरों के निशान भी दिखाई दिए।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को फोन द्वारा दी।वन विभाग की टीम दोबारा गांव में पहुँची और मृत मोर को रामपुर मनिहारान ले गए।तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि पिछले काफी दिनों से कई इलाकों में तेंदुआ होने की चर्चा हो रही है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और अभी तक कोई ठोस कार्रवाही नहीं की गई है।नीरज चौधरी, रविंद्र चौधरी, उमेश कुमार, पिंकी,आदेश,दीपक,मनोज,मुन्ना,महकार,सुरेंद्र, बिजेंद्र,बाबू आदि ने शासन प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।अगर लापरवाही की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित