Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल् विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

ग्लोकल् विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मिर्जापुर पोल स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी एवं नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निवार्चक सहभागिता के अन्तर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती, जिला युवा अधिकारी शुभम जैन, प्रतिकूलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकूलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने मॉडल संसद लगाकर विभिन्न मुद्दों पर तर्क - वितर्क कर लोगों को मतदान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्लोकल् विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने कहा है कि देश की तरक्की में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी शुभम जैन, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह, मॉडल संसद के सभापति डॉ. मोहम्मद् वाजिद खान , चीफ प्रॉक्टर जमीरुल् इस्लाम, रेशमा ताहिर, प्रोफेसर पी एस पवार आदि के द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निवार्चक सहभागिता के पोस्टर का अनावरण किया

एवं अपने अपने विचार प्रकट करते हुए युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट और मैडल वितरित किए गए एवं अतिथियों को मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के राजेंद्र सिंह, नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सैनी, जयंत सैनी, नवीन कुमार राणा, वीरेंद्र चौधरी, आकाश शर्मा, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, आशु शर्मा, शिवानी, प्रियंका, रजत रोहिल्ला आदि सहित 400 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ