Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद, बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने नामांकन किए दाखिल

सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद, बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने नामांकन किए दाखिल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 की चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज सातवें दिन सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद, बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मा. राशिद व शबनम कुरैशी ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्य द्वार से नामांकन स्थल तक तीन स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों पर भी बैरिकेटिंग की गई है। उम्मीदवारों के साथ अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बैरियर भी लगाए गए हैं। आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक समेत आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमाल संभाली हुई थी। आज सबसे पहले कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। उनके साथ जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, सपा एमएलसी शाहनवाज खान, सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, अशोक जैन व अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा बसपा उम्मीदवार माजिद अली भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे जिनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को-आर्डिनेटर नरेश गौतम, मेहरबान मुखिया नामांकन कराने पहुंचे। नामांकन के दौरान चौ. अजब सिंह, अनिल धारिया, प्रताप सिंह, एस. आलम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मा. राशिद अली व शबनम कुरैशी ने भी अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में केवल आवश्यक कार्य हेतु ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ