Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक संत समागम,आपसी सद्भाव व शिक्षित होने पर दिया जोर

 धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक संत समागम,आपसी सद्भाव व शिक्षित होने पर दिया जोर

 रिपोर्ट-एसडी गौतम

छुटमलपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा में ग्यारहवां वार्षिक संत समागम धूमधाम से आयोजित किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आश्रम महंत राजकुमार दास ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, ओएनजीसी चेयरमैन ताराचंद व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान द्वारा रिबन काटकर आरती वंदना से किया गया। 

संत समागम की उपाध्यक्षता करते हुए गुरू गद्दी शुक्रताल से पहुंचे महात्मा गोरधन दास जी ने सभी से गुरू की महत्त्वता बताते हुए गुरुमार्ग पर चलने और सभी का सम्मान करने की बात कही। आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने बताया कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज द्वारा दिखाए गए अध्यात्मिक मार्ग से संत समागम व भजन बंदगी मानव जीवन में बड़े नसीबो से प्राप्त होती है जिसको सत्कार्य में लगाकर प्राणी मात्र की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने सभी से एक दूसरे की ईर्ष्या, चुगली, निंदा व नफरत छोड़कर आपसी प्रेम सद्भाव कायम कर गंदे खान पीन से दूर रहने की बात कही। गुरुगद्दी उन पिंडोरा से पधारे आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी ने समस्त साद संगत को निहाल करते हुए कहा कि मिशन की उपज उन गद्दी तथा शुक्रताल गद्दी उनकी जन्नत है। उन्होने कहा कि धन और काया का अभिमान नही करना चाहिए क्योंकि इसका समय कोई सीमित नहीं है इसलिए सत्कर्मों की बदौलत मिले इस मानव जीवन को नेक कार्य में लगाकर गुरुघरो के निर्माण में सहयोग कर अपने बच्चो को शिक्षित बनाने की बात कहते हुए मिशन को गति देने की बात कही। 

विशिष्ट अतिथि जयराम गौतम प्रधान ने सभी से समाजहित में सहयोग कर मिल जुलकर रहने की अपील की। कार्यक्रम में श्री गुरू रविदास जन्मस्थान मंडूर नगरी बनारस से पहुंचे प्रभु प्रसाद, खुरालगढ़ साहिब से पहुंचे संत राजकुमार दास ब्रह्मचारी, मा. गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महात्मा सोहन दास, बसपा लोकसभा प्रभारी माजिद अली, बसपा नेता नरेश गौतम, सुमेरचंद प्रमुख, डॉ० सुभाष सहगल, रामपाल सिंह गौतम, एड. राजपाल सिंह, नफेसिंह व एड. संजीव नौटियाल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन परमाल सिंह गोंदवाल, पत्रकार एसडी गौतम व विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान फूलसिंह, महा. इंद्रपाल दास, महा. बेगराज दास, संत रोशनी दास, महा. श्रद्धा दास, महा. मोहर सिंह, महा. मेघराज दास, मांगेदास, काशीदास, मेहर सिंह, प्रविंद्र रविदासिया, पुष्पेंद्र रविदासी, धर्मपाल सिंह, सन्नी गौतम, बिनेष प्रधान, किशनदास, उवैश प्रधान, गोविंद सरपंच, विश्वास कुमार, अनुज रविदासी, राकेश मंडेबर, सतीश दास, कपिल आदिधर्मी, टिंकू, कपिल, दीपक प्रधान, संदीप डोईवाला, रजत दास, श्यामलाल, अनिल दास, इलू बर्मन, प्रिंस प्रधान, अमित कुमार, सूरजभान, शिवांशु, राखी, शिवानी, भावना सिंह, मायादासी, अंजेश, बबली व प्रेमवती समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर