Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन

ग्लोकल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में होली के शुभ अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के.भारती की प्रेरणा से और कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के निर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय में धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। 

इस पावन पर्व के उत्सव में उनके साथ प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, मुख्य वित्त अधिकारी ए. पी. सिंह (सीए), चीफ प्रोक्टर जमीरुल् इस्लाम, डी एस डब्लू स्वर्णिमा सिंह, डॉ. रेशमा ताहिर,  जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मोहम्मद् वाजिद खान एवं डॉ वसीम अहमद भी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का सह-संयोजन डॉ. शोभा त्रिपाठी व डॉ. निकिता ने किया। भारतीय मान्यता के अनुसार होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। होली भारतीय सांस्कृतिक एकता का त्यौहार है जिसके माध्यम से हमें भाईचारे, आपसी प्रेम तथा सद्भावना की शिक्षा मिलती है। होली के दिन दुश्मनों को भी गले लगाने का प्राविधान है और सभी मन की कलुषताओं को इस होलिका में दहन कर देने की कामना की जाती है । इन्हीं मान्यताओं को व्यावहारिक रूप देते हुए माननीय कुलपति महोदय ने प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की मूर्ति पर अबीर-गुलाल समर्पित करके हुआ। इसके उपरांत सबने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की बधाइयां दी। इस अवसर पर होली की परंपरागत मिठाई गुजिया का भी वितरण किया गया। इसके उपरांत नृत्य गीत का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी ने हर्षित और उल्लासित होकर के अपना नृत्य प्रस्तुत किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी व्याख्याता, शिक्षणेत्तर कर्मचारी ,अन्य सहयोगी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिकमैके एवं ज्ञानकलश हेरीटेज क्लब की ओर से हुआ शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन