राधा स्वामी डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिह ढिल्लों के संत्सग में उमड़ा अनुयाइयों का सैलाब
संत्सग प्रांगण मे खुली जीप से दर्शन दे लाखों अनुयायियों को किया निहाल
रिपोर्ट-अमित मोनू यादव
सहारनपूर-पिलखनी:राधा स्वामी संत्सग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के दो दिवसीय संत्सग समागम के पहले दिन संत्सग सेन्टर मे एक अलग ही नजारा देखने को मिला बाबा के अनुयायी उनकी एक झलक पाने को उत्साहित नजर आये।
सुबह शुरू हुए कार्यक्रम मे पाठियो और संत्सगगियो द्वारा पाठ और सत्संग के बाद प्रश्नोंत्रर मे डेरा प्रमुख ने अपनी वाणी के माध्यम से जिज्ञासुओं के सवालो के जवाब दे कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया और संगत ने सवालो मे संत्सग और नाम के अंतर और अपने को परमात्मा से कैसे जोड़े रखे आदि प्रश्न पूछे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने खुली जीप मे संगत के बीच पहुंच कर दर्शन भी दिये! अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग तीन लाख के लगभग अनुयायी सत्संग में शामिल हुए! कार्यक्रम समाप्ति पर जिधर देखो उधर अनुयायी ही अनुयायी नजर आ रहे थे पूरे माहौल मे एक अनूठी और अनुशासित आस्था नजर आयी। तो वही इतनी बडी यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहारनपुर-अम्बाला मार्ग के विभिन्न चौराहों पर बडी तादाद मे आश्रम के सेवादारो ने ट्रैफिक व्यवस्था को बाखुबी अंजाम दिया। दूसरी ओर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे यातामात मार्ग पर किसी भी तरह बाधा ना हो इसके लिए पहले से रूट डायवर्रट कर रखा था जिससे भारी वाहन रूट पर नही चले! वही मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को श्रदाँलुओं की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है। बताते चले 10 मार्च को बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लो अपनी वाणी से प्रवचन कर संगत को निहाल करेगे । दो दिवसीय समागम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि प्रांतों से अनुयायी अपने वाहनों के आलावा ट्रेन और बसों से अनुयाइयों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
0 टिप्पणियाँ