Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव की रणभेरी बजते के साथ ही वीआईपी राष्ट्रीय नेताओं का जनपद में आगमन शुरू

चुनाव की रणभेरी बजते के साथ ही वीआईपी राष्ट्रीय नेताओं का जनपद में आगमन शुरू

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते के साथ ही वीआईपी राष्ट्रीय नेताओं का जनपद में आगमन शुरू हो गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की जनसभाओं व कार्यक्रमों की घोषणा भी हो चुकी है। 

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है जो बुधवार को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का अभियान भी शुरू हो चुका है जिसके चलते 27 मार्च को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का दौरा तय हो चुका है जिसके चलते वह कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 28 मार्च को गांधी पार्क स्थित सेठ गंगाप्रसाद माहेश्वरी सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचेंगे। आज बसपा नेताओं द्वारा बताया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचेंगी। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पार्टी सूत्रों द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन