Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान शिविर की सफलता को निकली गयी जागरूकता रैली

 रक्तदान शिविर की सफलता को निकली गयी जागरूकता रैली

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी/धर्मेन्द्र अनमोल

सहारनपुर-संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में 3 मार्च रक्तदान शिविर की जागरूकता की रैली निकली गयी और सभी लोगों से भागेदारी का आह्वान किया गया

आज कस्बा नकुड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन से आरंभ हुई जागरूकता रैली का शुभारंभ शाखा संयोजक धीर सिंह निरंकारी एवं शाखा संचालक मामचंद ने शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि 3 मार्च को सत्संग भवन नकुड़ में मानव समाज के उत्थान को रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए इसी को लेकर समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें जागरूक रैली सत्संग भवन से आरंभ होकर नगर नकुड, पनियाली, चंदरखेड़ी, अध्ययाना, नीचा नकुड़, कंकराला समेत आदि गांव गुजरी इस अवसर पर मनकर सैनी, मामचंद धीमान, साहब सिंह सैनी, दिनेश सैनी, डॉ विक्रम सिंह, रामनाथ निरंकारी, रामवीर, नाथी राम प्रधान, छोटेलाल, राकेश समेत आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत