Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक समाज की रीढ़ -सांसद प्रदीप चौधरी

 शिक्षक समाज की रीढ़ -सांसद प्रदीप चौधरी 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

नकुड़-आज नकुड़ के बी.आर. सी.स्थित पुस्तकालय भवन(अध्यापक भवन) के जीर्णोद्धार के पश्चात् उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी जी ने नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी जी एंव गंगोह विधायक श्री कीरत सिंह जी के साथ शिला पट्टिका का अनावरण करके व रिबन काट कर अध्यापक भवन का शुभारंभ किया । 

अपने सम्बोधन में माननीय सांसद जी ने शिक्षकों को समाज की रीढ़ बताते हुए उन्हें समाज हित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। माननीय सांसद जी ने अध्यापक भवन के विस्तार का भी आश्वासन दिया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संदीप सिंह पंवार जी ने बताया कि ये अध्यापक भवन पूर्व MLC श्री हेम सिंह पुंडीर जी द्वारा पुस्तकालय भवन के रुप में प्राथमिक शिक्षक संघ नकुड़ ब्लॉक को दिया गया था । तब से ये धीरे धीरे जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था । गत वर्ष शिक्षकों द्वारा स्वयं के सहयोग से इसका पुनर्निर्माण का कार्य आरंभ कराया गया और इसको यह रुप रंग दिया गया है। उन्होंने कहां कि यहां की बी आर सी की स्थिति भी खराब है जिसको ठीक कराना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने माननीय सांसद महोदय, विधायक महोदय और चेयरमैन से इस हेतु कार्य करवाने का अनुरोध किया। नकुड नगर चेयरमैन श्री शिवकुमार गुप्ता जी ने बी आर सी पर इंटरलाकिंग टाईल्स, शौचालय,5 स्ट्रीट लाइट,वाटर कूलर आदि शीघ्र देने की घोषणा की। नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी जी ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यालय की समस्याओं से मुझे अवगत कराये और मैं क्षेत्र विधायक होने के नाते हर प्रकार से उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करूंगा ।उन्होंने अध्यापक भवन के विस्तार का भी आश्वासन दिया । गंगोह विधायक श्री कीरत चौधरी कहा कि वे हरपल शिक्षकों के सम्मान के लिए तत्पर है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनिता जी ने नकुड़ ब्लॉक के शिक्षकों अध्यापक भवन के निर्माण एवं आज के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।आज के कार्य क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सहदेव गंगवार जी ,नगर पालिका चेयरमैन श्री शिवकुमार गुप्ता जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सतपाल जी ,ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ श्री पंकज तंवर जी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंत्री कमलकांत जी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र नरुला जी,जिला उपाध्यक्ष श्री सेठपाल जी ,ऋण समिति सचिव श्री प्रवीण त्यागी जी,राजवीर जी, विकास शर्मा जी, मुकेश सैनी, सुशील जी , अवधेश जी, सतीश धीमान जी,जसवंत सिंह,प्रताप जी सुशील चौधरी तेजपाल जी, प्रतिभा चौधरी, सुमन ,रीना , अनुराधा, पारुल, गय्यूर अली ,विजय त्यागी, ललित त्यागी सहित अनेक शिक्षक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिदत्त शर्मा , कमलकांत जी एवं अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सेठपाल जी ने की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित