Ticker

6/recent/ticker-posts

सूक्ष्म एवं लघु फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर को मिला एमएसएमई बैंकिंग एण्ड एमएसईएफसी एक्सीलेन्स अवार्ड

सूक्ष्म एवं लघु फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर को मिला एमएसएमई बैंकिंग एण्ड एमएसईएफसी एक्सीलेन्स अवार्ड

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सूक्ष्म एवं लघु फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर को चैम्बर आफ इण्डियन माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइजेज नई दिल्ली द्वारा लघु उद्यमों के लम्बित भुगतान संबंधी विवादों के निस्तारण में किये गये उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु एमएसएमई बैंकिंग एण्ड एमएसईएफसी एक्सीलेन्स अवार्ड-2023 प्रदान किया गया है।

संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं सदस्य-सचिव अन्जू रानी ने बताया कि फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर द्वारा मध्यस्थता के माध्यम से 41 इकाईयों की लगभग 2.00 करोड़ रूपये की धनराशि दिलाई जा चुकी है तथा आब्रीटेशन के माध्यम से 92 इकाईयों के लगभग 7.00 करोड़ रूपये की धनराशि के अवार्ड निर्णित किये गये है।सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डवलपमेन्ट एक्ट-2006 के अन्तर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लम्बित भुगतान संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित ’’मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर’’, मण्डलायुक्त डाॅ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में गठित की गयी है, जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग,, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री अनुपम गुप्ता प्रतिनिधि-लघु उद्योग भारती तथा श्री प्रमोद मिगलानी प्रतिनिधि-आईआईए सदस्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सिद्धांत चौधरी के स्वर्ण पदक जीतने पर सहारनपुर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियो मे खुशी की लहर