जिलाधिकारी नेअतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान का लिया जायजा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सरसों एवं गेहूँ की फसलों में हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर निर्धारित पोर्टल पर फीड किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इसकी निगरानी करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषकों से बात कर उनकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होने कृषकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फसलों में हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा यथाशीघ्र दिलवाया जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री अंकुर वर्मा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद सहित ग्राम प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ