Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम 'मेराकी का रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न

ग्लोकल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम 'मेराकी का रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -ग्लोकल विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 'मेराकी' के चौथे संस्करण का समापन गुरुवार की देर रात को रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लाजा में सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस कार्यक्रम का  स्वागत भाषण ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने मेराकी के आयोजन में बढ़-चढ़ कर सहयोग और हिस्सा लेने के लिए कोर आयोजन समिति, स्वागत और सत्कार समिति, पुरस्कार वितरण समिति, एंकरिंग समिति, मीडिया समिति, परिवहन और आतिथ्य समिति, अनुशासन समिति, खाद्य समिति, फोटोग्राफी समिति, मंच प्रबंधन समिति एवं बैकएंड टीम की जमकर सराहना की। इस समापन समारोह में ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने आकर्षण का केंद्र रहे "मेगास्टार ऑफ मेराकी" की ट्रॉफी को महिला कैटेगरी में नमरा अंसारी  को एवं पुरुष कैटेगरी में नूर आलम को प्रदान किया गया। 

इसके साथ-साथ प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे बेबी, डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, सीएफओ ए.के सिंह (सीए) सहित  विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने भी विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन परिसर निदेशक एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के मार्गदर्शन में किया गया और इसके समन्वयक डॉ. विजय कुमार, एवं सह समन्वयक डीएसडब्ल्यू स्वर्णिमा सिंह एवं डॉ. वर्षा देवा थीं। कार्यक्रम का संचालन राशदा रहमान एवं गौतम पवार  के द्वारा किया गया।इस समारोह में रेबेका  बैंड के कलाकारों और गायकों ने अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ साथ नृत्य, फैशन शो और बज़्म-ए-तहजीब जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शनों के द्वारा नेहा नौटियाल, इशिता, दीक्षा, नमरा, अरना, गाजी, यासिर, साबिर, नूर, तान्या, आसिफ़, अभिषेक और सानिका के ग्रुप ने भी खूब समां बंधा। यह कार्यक्रम चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, आईक्युएसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मोहम्मद वाजिद खान, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. यशप्रताप, अशोक कुमार, आश्रिता दुबे, नितिन चतुर्वेदी, गुरु दयाल कटियार, मजिद अहमद सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, अन्य गणमान्य लोगों के साथ साथ हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन