Ticker

6/recent/ticker-posts

जैन मंदिर की चौधरिया में 8वे तीर्थंकर श्री चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याण महोत्सव भक्ति भाव से से मनाया गया

जैन मंदिर की चौधरिया में  8वे तीर्थंकर श्री चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याण महोत्सव भक्ति भाव से  से मनाया गया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर के प्राचीन क्षेत्र चौधरियान स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में देवाधिदेव 8वें तीर्थंकर श्री चंद्र प्रभु भगवान का मंगलकारी मोक्ष कल्याणक महोत्सव अत्यंत भव्यता दिव्यता के साथ भक्ति भाव पूर्ण ढंग से मनाया गया,विश्व शांति एवं प्राणी मात्र के कल्याण हेतु जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर की अतिशयकारी प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक का सौभाग्य सीए अनिल जैन,विनय जैन बिन्नी एवं शांतिधारा करने का प्रशस्त पुण्य सुभाष जैन देव जैन,सर्राफ, सत्येंद्र जैन राजीव जैन सर्राफ,संदीप जैन बॉबी को प्राप्त हुआ।
इस पावन मांगलिक अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि भगवान चंद्र प्रभु की अतिशयकारी प्रतिमा 250 वर्ष पूर्व  सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर से बैलगाड़ी से लायी गयी थी,यह प्रतिमा यहां से हस्तिनापुर मंदिर में विराजमान होनी थी,लेकिन प्रतिमा ले जाने वाली बैलगाड़ी के पहिए जाम हो गये,अतः विद्वान पूर्वजों द्वारा प्रतिमा यहां पर विराजमान की गयी, इस प्रतिमा का अतिशय संपूर्ण देश में सुप्रचारित है,पूर्व में अनेक राज्यपाल,केंद्रीय मंत्री,मुख्यमंत्री,अनेक राज्य सरकारों के मंत्री,राज्य मंत्री, सांसद,विधायक, आईएएस,आईपीएस, पीसीएस अधिकारी,विद्वान जज,अधिवक्ता,पत्रकार एवं अन्य प्रतिष्ठित श्रेष्ठीगण प्रभु के दर्शन कर असीम सुख शांति शक्ति ऊर्जा प्राप्त कर धन्य हुए हैं,समय-समय पर देश के प्रत्येक क्षेत्र से प्रत्येक धर्म मजहब के मानने वाले यहां पर दर्शन के लिए आते हैं,मनोवांछित इच्छा पूर्ण होने पर पुन: आते हैं।जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया उन्होंने स्वयं इसका प्रमाण है जब-जब कष्टों ने उन्हें घेरा और उन्होंने इन्हीं चन्द्र प्रभु का स्मरण करते नमन कर प्रार्थना की और उनका जीवन संकट मुक्त हो गया। उन्होंने बताया किकुछ समय पूर्व ही श्री 1008 चंद्र प्रभु भगवान की रजत युक्त अतिशयकारी रजतयुक्त वेदी का निर्माण कराया गया,उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से निज कल्याण हेतु यहां पर बार-बार पूजा अभिषेक भक्ति करने का अनुरोध किया।मांगलिक मोक्ष कल्याणक महोत्सव में मुख्य मोदक चढ़ाने का सौभाग्य  मंजू जैन पत्नी अनिल जैन,श्री विपिन जैन SBI, चौ.संदीप जैन आवास विकास,आरती का सौभाग्य बालेश् जैन को प्राप्त हुआ, सभी क्रियाएं विधि विधान मंत्रोच्चार के मध्य राजीव जैन,बैग वाले एवं पं चंद्रभान द्वारा संयुक्त रूप से संपादित करायी गयी, पवित्र पावन मांगलिक कार्य में साक्षी बनने के लिए जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन, अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, महामंत्री संजीव जैन, अनिल जैन मंटू, दीपक जैन,संदीप जैन उपचौधरी विनय जैन,अजीत जैन,चौधरी प्रवीन जैन राजा जैन  मंत्री राजीव जैन टीटू दिग्विजय जैन  अंकित जैन श्रेयांश जैन,विनोद जैन संदीप जैन बॉबी सिद्धार्थ जैन  आदित्य जैन,नमन जैन राजन जैन  जैन,सिद्धार्थ जैन,प्रबंधक वैभव जैन  ऋषभ जैन पत्रकार नीना जैन सहित अनेक श्रााक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी, उपस्थित समाज के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन जैन समाज  अध्यक्ष राजेश कुमार जैन की माताश्री  सुरेंद्रा जैन द्वारा किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट