Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड 68 मे उज्ज्वला योजना के तहत 26 पात्र महिलाओं को वितरित किये गए गैस कनेक्शन

 वार्ड  68 मे उज्ज्वला योजना के तहत 26 पात्र महिलाओं को वितरित किये गए गैस कनेक्शन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-वार्ड संख्या - 68 आली आहग्रांन से वरिष्ट पार्षद व कार्यकारणी सदस्य  हाजी इमरान सेफी एव सनबीम गेस एजेंसी के स्वामी श्री डा0 कपिल तनेजा की कोशिशो से प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 26 पात्र  महिलाओं को मिली नए गैस कनेक्शन की सौगात....

केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अन्तर्गत रविवार को 26 पात्र उपभोक्ताओ को गैस कनेक्शन सनबीम गेस एजेंसी मे पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली द्वारा वितरित किये गए । वार्ड संख्या 68 आली आहग्रांन से वरिष्ट पार्षद हाजी इमरान सेफी एव सनबीम गेस एजेंसी के स्वामी श्री डा0 कपिल तनेजा की कोशिशो से  प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 26 पात्र  महिलाओं को नए गैस कनेक्शन वितरित किये गए ।  इस मोके पर - पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली ने कहा की रसोई गैस के उपयोग से जंगल बचेंगे तथा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा । गैस एजेंसी के स्वामी श्री डा0 कपिल तनेजा ने बताया कि गृहणियों को रसोई गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बिल्कुल निशुल्क वितरण है । गृहणियों को गैस सिलेंडर चूल्हा के साथ बीमा पत्र भी उपलब्ध कराया जा रहा है । गृहणियां गैस का सुरक्षित उपयोग करें - इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है  प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र  महिलाओं को अब तक लगभग 105नए गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हे । इस मोके पर पार्षद प्रतीनिधी रिहान अली ,हामिद सेफी, सुरेंद्र कुमार जैन,राजीव कुमार जैन, नन्दनी अग्रवाल, ज़िशान सेफी,स्ययद आजम, जूहैब खान,अकबर सेफी  - अदनान प्रधान,रिहान -आदि लोग उपस्थित रहे.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खेल जागरूकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य-चौ नीरपाल सिंह