Ticker

6/recent/ticker-posts

अबकी बार रालोद भाजपा गठबंधन 400 के पार का लक्ष्य लेकर चलना है-चौ नीरपाल सिंह

अबकी बार रालोद भाजपा गठबंधन 400 के पार का लक्ष्य लेकर चलना है-चौ नीरपाल सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जो सपना भारत रत्न किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने देखा था उसे पूरा करने का काम जयंत चौधरी कर रहे है।जयंत चौधरी चाहते तो बागपत से स्वयं चुनाव लड़ सकते थे या फिर चारु चौधरी को चुनाव लड़वा सकते थे।लेकिन उन्होंने सिद्ध कर दिया कि रालोद का एक एक कार्यकर्ता जयंत चौधरी का परिवार हैं।

हकीकत नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि हमारे नेता जयंत चौधरी ने सभी वर्ग को हमेशा बराबर का सम्मान दिया है।इसी कड़ी में पुरकाजी से रालोद के दलित विधायक अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।और गुर्जर समाज के लोकप्रिय कद्दावर नेता मीरापुर विधानसभा से विधायक चंदन सिंह चौहान को बिजनौर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है, और डा राजकुमार सांगवान को बागपत से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर जयंत चौधरी ने सभी पार्टियों को आईना दिखाने का काम किया है।जयंत चौधरी ने अपनी लोकसभा की 50 सालो से परंपरागत सीट बागपत को भी त्याग कर रालोद के वफादार सेवक राजकुमार सांगवान को बागपत से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करके सभी को चौकाने का काम किया है।करोड़ों युवाओं,करोड़ों किसानों के भविष्य के लिए जो सपना भारत रत्न किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने देखा था उसे पूरा करने का काम जयंत चौधरी कर रहे है।जयंत चौधरी चाहते तो बागपत से स्वयं चुनाव लड़ सकते थे या फिर चारु चौधरी को चुनाव लड़वा सकते थे।लेकिन उन्होंने सिद्ध कर दिया कि रालोद का एक एक कार्यकर्ता जयंत चौधरी का परिवार हैं। चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में लग जाए।अबकी बारी रालोद भाजपा गठबंधन 400 के पार का लक्ष्य लेकर चलना है। खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर व महानगर अध्यक्ष चौ अरविन्द मलिक ने मुख्यमंत्री योगी से मांग करते हुए कहा की भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। बैठक में कमल सोनकर,विशाल मलिक,अनुज कुमार,मुकुल, चौ आशीष,गौरव, जैम्स,रवि पंवार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार